
श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान का प्रारंभ मकर संक्रांति से हो गया है. पुरे मालवा में भी राम भक्त बढ़ चढ़कर मंदिर के लिए आर्थिक समर्पण प्रदान कर रहे है. इंदौर में समर्पण अभियान के कारण पूरा नगर राममय होता हुआ दिख रहा है. अभियान के श्री गणेश के अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध उद्योगपति विनोद जी अग्रवाल ने एक करोड़ रुपये की राशि राम मंदिर के लिए समर्पित की. इस अवसर पर शनिधाम के संस्थापक तथा इंदौर विभाग के श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के संरक्षक दादू जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रचारक बलिराम जी पटेल, इंदौर विभाग के संघचालक शैलेन्द्र जी महाजन व निधि समर्पण महाभियान की विशिष्ट टोली व मोहल्ला टोली उपस्थित रही. इस अवसर पर विनोद अग्रवाल जी ने कहा कि यह सौभाग्य ही है कि हमारे पूर्वजो के संघर्ष को हम सार्थक होते हुए देख रहे है. उन्होंने इंदौर के सभी नागरिको से यथाशक्ति राम मंदिर के लिए आर्थिक समर्पण का निवेदन भी किया.
