
बम धमाका करके प्रदेश में दहशत फैलाने के इरादे से आए PFI के दो आतंकियों असद बदरूद्दीन व फिरोज खान को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 विस्फोटक डिवाइस, 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 4800 रुपये नगद समेत कई चीजें मिली हैं. ये लोग हिंदूवादी संगठन के बड़े पदाधिकारियों को निशाना बनाना चाहते थे. PFI का नाम इससे पहले हाथरस दंगे और दिल्ली दंगों को दौरान भी सामने आ चुका है.