अखिल भारतीय मांग (मातंग) समाज की ओर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को विश्व की पहले चांदी की सोहनी (झाड़ू) अर्पण।

दिनांक 18/01/2023 को इंदौर 500 वर्षों बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2023 को प्रभू श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली जिस में सभी समाज धर्म बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इस पुनीत कार्य में मांग मातंग समाज द्वारा भी चांदी से निर्मित झाड़ू बनाई गई महाकालेश्वर मंदिर में पूजन कर आज मालवा प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अर्चना कार्यालय रामबाग पर 3 बजे आई जिस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी गण ने चांदी से निर्मित झाडू का पुजन किया गया झाड़ू की विशेषता जो मातंग समाज का पूर्वजों से व्यवसाय है जो आज भी ग्राम क्षेत्र झाड़ू बनाने का कार्य किया जाता है जो आज भी दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय खजूर के पेड़ की पत्तीयों से झाडू बनाया जाता है इस पुनीत कार्य में अखिल भारतीय मांग मातंग समाज के कार्यकर्ताओं निर्णय लिया की राम मंदिर में समाज की और से चांदी से निर्मित झाड़ू भेट करेंने का निर्णय लिया था और पूर्ण कर मध्य भारत में जहां जहा निवासरत मातंग समाज के दर्शन कर चांदी से निर्मित झाड़ू अयोध्या में पहुंचेगी अनिल साठे, मधु देवहारे ने बताया इस दौरान समाज जन मातृशक्ति उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *