इंदौर मे उमड़ा हिंदुओं का महासागर बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए उठे लाखों हाथ

इंदौर मे मे उमड़ा हिंदुओं का महासागर | बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए उठे, लाखों हाथ |

जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लाखों हिंदुओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और रैली निकाल कर प्रशासन को ज्ञापन दिया |

इसके पूर्व मंचीय सभा मे कई पूजनीय संत भी उपस्थित रहे | इस अवसर पर श्री योगी चैतन्यजी महाराज ने अपने ओजस्वी उद्गार व्यक्त किए और शौर्य के मंत्र दिए | उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मे हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है | संत श्री दादुगुरु ने इस विषय मे सरकार से आग्रह किया कि हिंदू हितों के लिए वे बांग्लादेश पर अपना दबाव बनाएं | मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करती सुश्री अरुंधती चंदेल ने कहा की बांग्लादेश की स्त्रियों पर होते अत्याचार को देख कर हिंदू समाज चुप नहीं बैठ सकता | जैन संत श्री राजेश मुनी जी महाराज ने भी संबोधित किया और कहा की सनातन को अपनी शक्ति बतानी होगी |

मुख्य वक्ता श्री खगेन्द्र जी भार्गव ने कहा की हिंदुओं की एकजुटता और जागृति के कारण ही आज वैश्विक समाज का ध्यान बांग्लादेश की घटनाओं पर गया है | उन्होंने कहा की सन इकहत्तर की तरह आज भी हमारी सेना बांग्लादेश मे कोई भी ऑपरेशन करने के लिए सक्षम है | म्यांमार के सन्यासी विराथू का उदाहरण दे कर उन्होंने हिंदुओं को “शस्त्र मेव जयते” का सूत्र दिया | उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह भी किया कि अपने इस आक्रोश को सोशल मीडिया के द्वारा देश और दुनिया के कोने कोने मे पहुंचाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *