इंदौर से गुजरने वाला कोई भी मजदूर भूखा प्यासा नहीं जा रहा!

सेवा भारती इंदौर -इंदौर बाईपास / एवं सुपर कॉरिडोर (मालवा माटी गहन गंभीर पग-पग रोटी डग-डग नीर)
इंदौर से गुजरने वाला कोई भी मजदूर भूखा प्यासा नहीं जा रहा!
“इस महामारी से जारी युद्ध में ,प्रश्न खड़े करने वालों से अधिक , स्वयं प्रेरणा से समाधान करने वाले हैं।

इंदौर की सीमा पर राहगीरों के राउ बायपास से प्रवेश करने से देवास की सीमा पर क्षिप्रा से बाहर जाने तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती ने समाज जन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से सड़क मार्ग से अपने गांवों की और जाने वाले पैदल/सायकल व अन्य यात्रियों हेतु भोजन, जल, रास्ते के लिए सूखा अल्पाहार, आयुर्वेदिक काढ़ा, दूध, चाय, स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक औषदि, विश्राम हेतु छांयादार स्थान, मास्क, सेनेटाइजर, पदवेश आदि की 24 घंटे निरंतर सेवाएं दे कर व्यवस्था की जा रही है।
अलग अलग स्थानों पर 15 वितरण केंद्रों के माध्यम से प्रातिदिन 25000-35,000 राहगीरों की सहायता की जा रही है।
व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे एवं किसी वस्तु की कमी न हो, इस हेतु समस्त केंद्रों में समन्वय के लिए विशेष टोली बनाई गई है जो नियामित केंद्रों का अवलोकन एवं आवश्यकताओ की पूर्ति करती है ।

निम्नलिखित स्थानों पर केंद्र बनाए गए है
इंदौर बाईपास
1) राउ बाईपास, 2) तेजाजी नगर , 3) सिल्वर स्प्रिंग, 4) तिलोर रोड, 5) न्यूयॉर्क सिटी, 6) बिचौली बायपास, 7) कनाड़िया रोड बायपास, 8) मृदंग गार्डन 9) अग्रसेन महासभा , 10) मांगलिया बायपास टोल नाका, 11) शिप्रा एवं सुपर कॉरिडोर
छोटा बांगरदा, लवकुश टोल

\"\"
\"\"
\"\"
\"\"
\"\"
\"\"
\"\"
\"\"
\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *