सम्पूर्ण भारतवर्ष स्वराज का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। इस अमृत महोत्सव में मुख्य रूप से उन सभी वीर वीरांगनाओं को याद किया जा रहा हैं जिन्होंने हमें स्वाधीनता प्रदान करने के लिये अपने प्राणों की आहुति दी। ये वर्ष उन सभी महाबलिदानियों की स्मृतियों को जीवंत करने का वर्ष हैं।
अगर उनकी स्मृतियों को सार्थक स्वरूप में जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना है तो उसका एक मात्र साधन हे साहित्य, इसी तारतम्य में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उन सभी देव तुल्य वीर वीरांगनाओं के जीवन पर आधारित एवं धार्मिक संस्कारो को ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए गरोठ क्षेत्र के सुवासरा नगर में राष्ट्रीय साहित्य विक्रय केन्द्र का शुभारंभ तहसील कार्यालय मार्ग स्थित भगवती जनरल स्टोर पर गायत्री शक्तिपीठ के श्री लक्ष्मीनारायण जी टेलर, खाखरा बालाजी समिति के श्री वल्लभप्रसाद जी देवड़ा, विवेकानंद शिक्षण समिति के श्री अभय कुमार जी भामावत, समाजसेवी श्री करण सिंह जी देवड़ा, संघ के जिला संघचालक श्री सुरेश जी सेठिया, खण्ड संघचालक श्री रघुवीर सिंह जी एवं विभाग प्रचारक श्री अरुण जी द्वारा सरस्वती माता व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
केन्द्र के शुभारंभ में नगर के वरिष्ठ समाजजन, धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठन के अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।