पुलिस की उदासीनता के कारण सर्व हिन्दू समाज में आक्रोश था,सोशल मीडिया पर #justice_for_bhavna ट्रेंड हो रहा था
Vsk मालवा,बड़वानी। बड़वानी में सुनसान इलाके में एक महिला का शव जला हुआ तथा हाथ और पैर कटे हुए पुलिस को मिलें थे।
लड़की के शव की जांच होने के बाद, परिजनों ने वाहिद नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था,लेकिन फिर भी पुलिस जांच अधिकारी द्वारा उदासीनता दिखाई जा रहीं थी।
इस कारण हिंदू समाज में आक्रोश बड़ा, अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, आज सुबह से सोशल मीडिया पर भी #justice_for_bhawna जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहें थे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और वाहिद से पूछताछ की,तो थोड़े ही समय में उसने नृशंस हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया।
किंतु परिजनों और हिंदू समाज का कहना है कि अभी भी उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।इसलिए अभी पूरा न्याय नहीं मिला है।