वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया मेघनगर में आज दिनांक 4 दिसंबर 2020 से सात दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसमें झाबुआ जिले से चयनित 20 विद्यार्थी इस प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं ।
मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री सत्यम जी मिश्रा (सिविल इंजीनियर इंदौर), श्री अर्जित जी नीमा (सेवा भारती पूर्णकालिक इंदौर), श्री अर्जुन जी डामोर (सह जिला योजना प्रमुख), श्री राम सिंह जी निनामा (प्रकल्प प्रमुख) एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।