गुलामी का कोई चिन्ह भारत भूमि पर नहीं रहेगा -मिलिंद परांडे

इंदौर। छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर में आयोजित #शौर्यकुंभ में 61000 युवाओं ने नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया, हिन्दूओं पर होने वाले अत्याचारों का उत्तर बजरंगदल देगा, भारत में बढ़ती जनसंख्या असंतुलन को संतुलित करने तीन बच्चे का जन्म हिन्दू परिवार में हो ऐसा संकल्प भी लिया गया।

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण #जगतगुरुस्वामीप्रज्ञानंदसरस्वतीजी_महाराज एवं संतों की गरिमामय उपस्थित में हुआ। प्रज्ञानानंद महाराज जी का भी उद्बोधन हुआ, अपने आशीर्वचन में महाराज जी ने कहा कि आसुरी शक्तियों का अंत निश्चित है, किसी विधर्मी को पाकिस्तान या बांग्लादेश भेजनें कि आवश्यकता नहीं है, इनका स्थान जहन्नुम में है जहाँ ये शीघ्र जाने वाले है, हमें अपने युवाओं इसी प्रकार संगठित रखना है ताकि समाज के सामने आने वाली हर चुनौती का सामना हमारे हिन्दू वीर डटकर करें। पूर्व में मदरसों को अनुदान देने वाली सरकारें थी, आज सनातन को मानने वाली सरकारें देश में है हिन्दू समाज को सनातन के समर्थन में हर प्रकार से तैयारी रखना चाहिए। शासन प्रशासन सनातन व्यवस्था को मानने समझने वाला हो यह नितांत आवश्यक है।

जहां भव्य सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता #विश्वहिंदूपरिषद #केंद्रीयसंगठनमहामंत्रीमिलिंदपरांडे जी ने कहा कि – बड़ी चिंता का विषय है, नशे से युवा पीढ़ी का प्रचंड नुकसान हो रहा है, हमारी सफलता हमारा बल और हमारा शौर्य व जागरूकता से ही नशे के व्यापार को रोका जा सकता है, हमारे अनेकों व्यपार हिंदू समाज के हाथ से निकलते जा रहे हैं।
हर हिंदू अपनी संस्कृति का रक्षक बने, अपने धर्म का कार्यकर्ता बने, राष्ट्र का प्रहरी बने, अपनी जाति भाषा प्रांत को भूलकर हम सब हिंदू एक है यह भावना होना चाहिए। जब गौ रक्षा का प्रश्न आता है तो हम वह संगठन है जो पुरे देश में सबसे अधिक गौवंश की रक्षा करते है परन्तु इतना पर्याप्त नहीं है, यह संकल्प समाज का संकल्प बने इसकी आवश्यकता है। हम बजरंग दल के कार्यकर्ता हजारों बहनो को लव जिहाद से बचाते है किन्तु अब भी जागरण की आवश्यकता हर क्षेत्र में बनी हुई है। धर्मान्तरण करने वाली शक्तियों से टकराने का काम विश्व हिन्दू परिषद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी बस्तीयों तक कर रहा है, समाज की संगठित शक्ति से ही हम सब चुनौतीयों का सामना करने में सक्षम होंगे। भारत किसी आतातायी या गुलामी की किसी निशानी को कभी स्वीकार नहीं करेगा, हम हमारे पूर्वजों के गौरव व स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव मैदान में रहेंगे।
जहाँ एक ओर हजारों कार्यकर्ता जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे वहीं मंच के समीप शौर्य कुंभ में मलखंभ का प्रदर्शन उज्जैन से आईं दुर्गा स्वरूपा बहने व बाल बजरंगी कर रहे थे, मलखंभ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व इनके प्रशिक्षक को सम्मानीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया।

शौर्ययात्रा मार्गो को समाज द्वारा भगवा पताकाओं, विभिन्न महापुरुषों के फ्लेक्स से सजाया गया था, इंदौर के विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक एवं रहवासी संगठनों द्वारा शौर्य यात्रा का अनेकों मंचों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल को भिन्न भिन्न रंगोली के माध्यम से दुर्गावाहिनी द्वारा सजाया गया था, मातृशक्ति ने भी मंच लगाकर शौर्य यात्राओं का स्वागत किया, कार्यक्रम में आने वाले संत, अतिथियों का तिलक सम्मान प्रवेश द्वार पर मातृशक्ति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर के वरिष्ठ व्यापारी मोनू जी भाटिया कर रहे थे, कार्यक्रम में मुख्य रूप राधे राधे बाबा, सनातन धर्म के अनेक साधु संत, बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोंजक नीरज दनेरिया, मातृशक्ति राष्ट्रीय सह संयोजिका सरोज दीदी सोनी, दुर्गावाहिनी राष्ट्रीय संयोजिका पिंकी दीदी, विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री माननीय जितेंद्र सिंह जी, क्षेत्र गौरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा, क्षेत्र संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत उपाध्यक्ष महेश जी गोठी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ माला दीदी ठाकुर, मालवा प्रान्त संगठन मंत्री माननीय खगेन्द्र भार्गव जी, प्रान्त मंत्री आदरणीय विनोद जी शर्मा, प्रांत सह मंत्री दिलीप जी जैन, प्रांत सह मंत्री महेश जी आँजना उपस्थित रहे। मंच संचालन बजरंगदल प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने किया एवं बजरंगदल प्रांत टोली के साथ, सभी विभागों के गणमान्य विभाग संगठन मंत्री, विभाग मंत्री जी, विभाग संयोजक सह संयोजक इंदौर के अनेकों समाज प्रमुख एवं बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *