इंदौर में “माधव सृष्टि” कोविड वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ

\"\"

कोविड पेशेंट्स को लागत मूल्यों पर इलाज उपलब्ध हो इस संकल्प के साथ इस कोविड वेलनेस सेंटर में मरीज़ों का एडमिशन आज से प्रारम्भ किया गया है। 108 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर में 48 बेड ऑक्सिजन वाले 48 बेड नॉन ऑक्सिजन वाले और 12 बेड डे केयर के रखे गए हैं। इस सेंटर में बिस्तर की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9584131792 पर जानकारी तथा रिज़र्वेशन उपलब्ध होगा।

जनसहयोग से तैयार हुआ यह प्रकल्प:
25000 स्क्वेयर फ़िट में इस प्रकल्प का निर्माण किया गया है जो कि पूरा एयर कूल्ड रहेगा। इसका निर्माण पूर्णतः जनसहयोग से किया गया है ।

रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ यह निर्माण:
29 अप्रेल को इस प्रकल्प का भूमिपूजन हुआ और सिर्फ़ 11 दिनों में कार्यकर्ताओं के दिन रात के अथक परिश्रम से यह प्रकल्प निर्माण पूर्ण किया गया।

सेवा भाव से मरीज़ों को स्वस्थ करने का लक्ष्य:
डॉक्टर संजय लोंढे ने बताया कि पूर्णतः सेवा भाव से मरीज़ों के इलाज का संकल्प लिया गया है। सुबह योगा से शुरू होगा दिन तथा सुबह के नाश्ते सहित दोनों समय का भोजन मरीज़ों को प्रदान किया जाएगा। रात्रि में हल्दी और सोंठ का दुध भी दिया जाएगा। मरीज़ों में नकारात्मक विचार दूर रहे इस हेतु भजन तथा राष्ट्र भक्ति के मधुर गीतों से सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *