माधव सेवा न्यास: 11 दिन में 1179 कोरोना पीड़ित परिवारों तक 3769 खाने के पैकेट पहुँचाए, सेवा का कार्य अब भी जारी

\"\"

उज्जैन। किसी ने भी नहीं सोचा था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी घातक होगी। इस बार कोरोना संक्रमण तूफान बनकर आया और कई परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया।पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला हैं। इस बार कोरोना पॉज़िटिव के केस जो सामने आ रहे हैं, उनमें ऐसे परिवारों की संख्या ज्यादा हैं, जिसमें लगभग सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में उन परिवारों के सामने खाना बनाने का संकट खड़ा हो गया हैं। ऐसे में माधव सेवा न्यास ने उन पीड़ित परिवारों के घरों तक खाना पहुँचाने का जिम्मा उठाया हैं। अब तक 1179 पीड़ित परिवारों तक 3769 खाने के पैकेट पहुँचाए जा चुके हैं। 11 दिन से भोजन वितरण का कार्य निरंतर जारी हैं। कोरोना पीड़ित परिवारों के अतिरिक्त भी जिनको भोजन की जरूरत होती हैं, उनको भी खाने पैकेट माधव सेवा न्यास द्वारा बांटे जा रहे हैं।

संघ के प्रकल्प माधव सेवा न्यास द्वारा भोजन वितरण का कार्य 14 अप्रैल से किया जा रहा हैं। न्यास पर ही भोजन बनाने का काम सुबह और शाम चल रहा हैं। 20 लोगो की टीम इस काम को संभाल रही हैं। भोजन वितरण का केंद्र भी न्यास ही हैं। यही से ही टीम भोजन के पैकेट लेकर निकलती हैं और कोरोना की चपेट में आने वाले परिवारों के घरों तक पहुँचाती हैं। सभी घरों तक पैकेट पहुँचाने में लगभग 90 मिनट का समय लग रहा हैं। 24 अप्रैल तक न्यास ने 1179 पीड़ित परिवारों तक 3769 भोजन के पैकेट वितरित कर दिए हैं। भोजन वितरण का काम आज भी निरंतर जारी हैं। न्यास कोरोना पीड़ित परिवारों के अतरिक्त जरुतमंदो को भी भोजन के पैकेट बाँट रही हैं। कोरोना संकट के इस दौर में संघ के अलग-अलग प्रकल्प सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। उज्जैन महानगर में लगभग 20 प्रकल्प अलग-अलग सेवा के कार्य कर रहे हैं।

यह दे रहे भोजन के पैकेट में-
भोजन वितरण की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क हैं। न्यास द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन में प्रत्येक पैकेट में दाल, चावल, रोटी, सब्जी के साथ एक पत्तल और दो दोने दिए जा रहे हैं।
भोजन के पैकेट घर पर मंगवाने के लिए कोरोना पीड़ित और जरूरतमंद परिवार 9826535545, 8434303740 पर संपर्क कर सकते हैं।

\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *