पिछले दिनों देवास में लगातार हिंदू बालिकाओं के गायब होने की खबरें चर्चा में रही | इसके पहले भी क्षेत्र में लव जिहाद के प्रकरण पकड़े गए थे | गत 23 सितंबर को देवास के गायत्री नगर से एक बच्ची लापता हो गई । बच्ची के पिता नंदलाल यादव को अपनी बेटी के लापता होने के पीछे पड़ोसी शब्बीर और उसकी पत्नी मेहरून पर संदेह था इसलिए यादव ने शब्बीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी । जब शब्बीर को पता चला तो उसने यादव दम्पत्ति से मारपीट की और शिकायत न करने का दबाव डाला । पुलिस महकमे ने यादव की सुनवाई ना करते हुए , उल्टा यादव को ही गिरफ्तार कर लिया । यादव परिवार जनसुनवाई में जा पहुंचा, जिससे पुलिस हरकत में आई और को बच्ची को बरामद कर लिया गया |
नाइता मुंडला से बरामद की गई बालिका ने अपने बयानों में बताया कि बहुत पहले वह शब्बीर और उसकी पत्नी के संपर्क में थी | इस परिवार से उसके सामान्य और औपचारिक संबंध थे, किंतु धीरे-धीरे शब्बीर और उसकी पत्नी ने माता-पिता के खिलाफ उसका का ब्रेन वाश कर दिया | फिर शब्बीर और उसकी पत्नी ने बालिका को एक लड़के से मिलवाया और उसके साथ निकाह के लिए भी दबाव बनाने लगे |
दिनांक 23 सितंबर को जब यादव दम्पत्ति मजदूरी करने गए हुए थे,उसी वक्त शब्बीर और उसकी पत्नी ने बालिका को उसके भाई बहिन को मार देने की धमकी दी और एक झूठा पत्र भी लिखवाया जिसमे माता पिता को छोड़ मौसी के घर जाने की बात लिखी गई | इसके बाद शब्बीर ने जैसे तैसे बच्ची को बरगला कर उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट चोरी करवाए | साथ ही पूरे मुस्लिम पहनावे में अपनी बेटी फरहीन की मदद से उसे गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया |
बच्ची का यह भी कहना है कि यहां शब्बीर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की थी | इसके बाद शब्बीर ने बालिका को अपनी पूर्व पत्नी खाजन के पास मंदसौर पहुंचा दिया और अन्य मुस्लिम लोगों के साथ मिलकर बालिका पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला, साथ ही उसे बेचने के प्रयास भी किए | बालिका ने बताया की वहाँ मुस्लिम लड़कों के बीच उसकी बोली लगाई जाती थी |
बालिका के अनुसार उसे पचास हजार रुपये ले कर एक अन्य लड़के के साथ रखा गया और नकली आधार कार्ड बनाने के लिए इंदौर के खजराना भी लाया गया | यह काम सद्दाम नामक एक लड़का करने वाला था | किंतु मामला गर्म होने के बाद उसे वापस मंदसौर भेज दिया गया | मामले को बिगड़ता देख शब्बीर ने लड़की से एक पत्र लिखवाया जिसमे लड़की के ही पिता पर बुरी नीयत का आरोप लगवाया | इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में भी नकली आधार कार्ड बनवाने के प्रयास किए गए जो जो सफल नहीं हो सके |
इसके बाद बालिका को मंदसौर से वापस इंदौर लाकर तीन मुस्लिम लड़कियों के साथ पत्थर मूँडला में रखा गया | यह तीनों लड़कियां बालिका पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती रही | जब बालिका ने इस्लाम कबुल करने से इंनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट भी की गई |
इसके बाद पुलिस हरकत मे आई और बच्ची को अपने कब्जे मे ले लिया |
पूरे प्रकरण की बात की जाए तो एक बड़ा नेटवर्क सामने आ रहा है जो देवास और आसपास के क्षेत्र मे लव जेहाद की गतिविधि और धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहा है | प्रकरण मे मुख्य आरोपी शब्बीर, उसकी पत्नी , बेटी , दामाद और भाई अकील के नाम सामने आए हैं |
प्रकरण का मुख्य आरोपी शब्बीर का व्यक्तित्व पहले से ही संदिग्ध है, और वह पहले भी कई मामलों मे लिप्त रहा है |
समाज को यह संज्ञान मे ले लेना चाहिए कि इस क्षेत्र मे घटा यह कोई पहला प्रकरण नहीं है | यहाँ पहले भी कई हिंदू युवतियाँ लव जिहाद के रैकेट मे फंस चुकी हैं