डॉ हेडगेवार स्मारक समिति, इंदौर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय “चिन्तन यज्ञ” का आयोजन आगामी 1व 2 जुलाई को होगा।
इंदौर की इस प्रतिष्ठित व्याख्यानमाला के प्रथम दिन अर्थात 1 जुलाई को बहुचर्चित फिल्म द केरला स्टोरी के निदेशक श्री सुदीप्तों सेन, “सिने जगत की समाज परिवर्तन में भूमिका” विषय पर व्याख्यान देंगे।
वहीं दूसरे दिन अर्थात 2 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबोले, “शिवराज्याभिषेक का संदेश” विषय पर व्याख्यान देंगे।
व्याख्यान माला आयोजन समिति द्वारा शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि दोनो दिवस के व्याख्यान डेली कॉलेज, इंदौर में सायं 6 बजे से होंगे।