सेवा भारती जिला रतलाम द्वारा सैलाना में कन्या छात्रावास में माधव कोविड केयर सेंटर चालू किया जाएगा। कार्यकर्ता और समाज के अन्य सामाजिक सगठंन के सहयोग से कोविड सेंटर की व्यवस्था बनाई गई है। यहां पर अभी वर्तमान में 20 बेड की व्यवस्था की गई है और अधिकतम 350 सौ बेड की व्यवस्था की जा सकती है। प्रशासन के सहयोग यहां पर शौचालय पीने के पानी और नहाने के पानी की व्यवस्था, उचित स्वास्थ्य अधिकारी, मरीजों के लिए भाप की व्यवस्था, सुबह शाम प्राणायाम एवं योग की व्यवस्था। अल्पाहार, चाय, भोजन सभी प्रकार की व्यवस्था समाज के सहयोग से शुरू होगी।