शुक्रवार देर शाम राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु निकाली जा रही वाहन रैली पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पथराव किया गया था जिसमें 14 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. रैली पर पथराव करने वाले उपद्रवियों पर उज्जैन प्रशासन के द्वारा पर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके मकान तोड़ना शुरू कर दिया है. आरोपी सुबह से ही फरार है, ऐसे में प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है.
ज्ञात हो की पूरे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में उज्जैन के माधव सेवा न्यास में धन संग्रह हेतु सभी समविचारी संगठनों की बैठक बुलाई गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कार्यकर्ताओं ने यह वाहन रैली निकाली थी तभी बेग़मबाग़ इलाके में राम भक्तों की वाहन रैली पर मुस्लिम घरों से पथराव किया गया. इस पथराव की घटना के कई विडिओ सामने आए जिनमे मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और बच्चे रैली पर पथराव करते हुए दिख रहे है. छत पर जमा पत्थरों को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि पथराव पूर्व नियोजित था.
यह हुए हैं घायल
इस पथराव में संघ, अभाविप, विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े सागर, करण, प्रमोद, यश, विगनेश, भूपेन्द्र, अभिषेक, राहुल, अर्जुन सहित कई अन्य लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के तुरंत बाद ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और पत्थरबाजों पर काबू पाया.
एक्शन में प्रशासन
पथराव की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस नें कई लोगो को गिरफ्तार किया और आज सुबह उपद्रव करने वाले लोगों के मकान तोड़ने शुरू कर दिए. प्रशासन का कहना है की उक्त जगह पर यह लोग अतिक्रमण करके रह रहे हैं इसलिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. बता दें की शनिवार दोपहर 1 बजे बेगमबाग इलाके में बने टीकाराम के मकान को तोडा जिसमे रेहाना नूर किराए से रह रही हैं. वहीं अब्दुल हमीद के घर को भी तोडा गया है. ज्ञात हो की कल इन दोनों घरों से ही पत्थर फेंकने के वीडिओ वायरल हो रहे हैं. कार्रवाई करने से पूर्व पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर सभी थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा है.