इन्दौर में डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण

डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा स्वराज के अमृत महोत्सव वर्ष में समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण का कार्यक्रम नारायण बाग के समीप पंत वैद्य कालोनी स्थित समिति के निर्माणाधीन नवीन भवन में आयोजित  किया गया। इस अवसर पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वरदासजी हिंदूजा ने अपने उद्बोधन में  बताया कि इंदौर सहित पूरे देश में यह समिति कार्यरत है। समिति की स्थापना सन 1966 में हुई थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के विचारों के अधिकाधिक प्रसार का उद्देश्य समिति का रहा है। वे सभी स्वयंसेवक जो चिकित्सा, शिक्षा, धार्मिक, सामाजिक तथा अन्यान्य क्षेत्रों में कार्य करते है, उन्हें एकत्रित व सक्रिय कर समिति के उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सके एवं समिति के योजित कार्यो का लाभ समाज तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करना है। आज वरिष्ठ स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया है तथा साथ ही जो समाजजन अपने कार्य से सेवानिवृत्त हो गए हैं उन्हें भी समाज हित में एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के कार्यो के समुचित क्रियान्वयन हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भी वह सभी कार्य जो सामाजिक क्षेत्र में किए जाना है इस भवन से संचालित किए जाएंगे। समिति के सचिव श्री राकेश जी यादव ने बताया कि आज के इस आयोजन मे लगभग 500 वरिष्ठ व सेवा निवृत्त स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। सभी ने आनंदपूर्वक बीते दिनो की स्मृतियों व अनुभवों को आपस में साझा किया तथा समाज की वर्तमान स्थितियों पर भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *