माँ नर्मदा के आशीर्वाद से नर्मदा साहित्य मंथन के चतुर्थ सोपान का शुभारंभ हो रहा है। महेश्वर (निमाड़) में माँ नर्मदा के विधिवत पूजन से माँ का आह्वान किया गया।माँ नर्मदा पूरे मंथन में विराजमान रहेंगी। विश्व संवाद केन्द्र मालवा द्वारा आयोजित इस मंथन में अवश्य पधारें।

