दत्तोपंत जी सच्चे संगठक थे – श्री दिनकर जी सबनीस

\"\"

दत्तोपंत ठेंगड़ी जी भविष्यदृष्टा थे, उन्होंने आवश्यकता जानकर विभिन्न क्षेत्रों में संगठनों की स्थापना की। उनके द्वारा स्थापित संगठन आज विश्व के प्रमुख संगठनों में है। संघ द्वारा उन्हें जिस संगठन में भेजा गया दत्तोपंत जी बिना किसी प्रश्न के उस संगठन में जाकर कार्य किया और संगठन की पुनः प्राणप्रतिष्ठा की। जब मजदूरों के मध्य कार्य करने का कहा गया तो उन्होंने मजदूरों की स्थिति जानने के लिए कम्युनिस्ट मजदूर सागठनों में कार्य किया। राजनीति में भेजा गया तो वे राज्यसभा के सदस्य बने। उन्होंने कहा था की जल्द ही भारत के भाग्य का उदय होने वाला है और पूंजीवाद और साम्यवाद धीरे धीरे समाप्त होंगे जिसे हम सब अपनी आँखों से साक्षात होता देख रहे है। उक्त विचार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस जी ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के उपलक्ष्य में व्यक्त किये ।

\"\"

कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष समारोह समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन तथा भारतीय किसान संघ के मध्यक्षेत्र संघठन मंत्री श्री महेश जी चौधरी की विशिष्ट उपस्थिति रहीं अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष समारोह समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की। आभार भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल आँजना जी ने प्रकट किया। कार्यक्रम मे गौ आधारित एवं जैविक कृषि करने वाले कृषकों का सम्मान किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र मालवा के फेसबुक पेज से किया गया।

\"\"

कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था में शारीरिक दूरी एवं कोरोना की गाइडलाइन का पूर्णरूप से पालन किया गया।

\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *