देशभर में शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण

इंदौर टीकाकरण

देश के 15 से 18 साल वाले 7.40 करोड़ किशोर-किशाेरी सोमवार से कोरोना से लड़ने का टीका लगवा सकेंगे। इनके लिए स्कूलों में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। टीकाकरण केंद्रों पर भी अलग से व्यवस्था की गई है। 2007 या इससे पहले जन्मे किशोर रजिस्ट्रेशन न भी करवा पाए हों, तो वे ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए स्कूल का आईडी कार्ड या आधार कार्ड मान्य होगा। इन्हें कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवानी होगी। कोविन पार्टल पर रविवार रात तक 7.21 लाख किशोर रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।

मध्यप्रदेश में किशोरों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है। यहां कुल 48 लाख किशोरों को टीका लगना है। पहले दिन प्रदेश में 12 लाख बच्चों को पहला डोज लगाने का टारगेट रखा गया है। इंदौर में 387 केंद्रों पर टीके लगेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि इंदौर में 115 ग्रामीण केंद्र व 272 शहरी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह कुल 387 टीकाकरण केंद्रों पर 567 सत्र लगाकर 1 लाख 39 हजार 250 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यदि कोई बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो वह भी इन केंद्रों पर जाकर टीकाकरण करवा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभी स्पष्ट संख्या नहीं मिली है, लेकिन करीब 15 हजार बच्चों ने आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *