सेवा भारती धार द्वारा कोरोना काल में मृत व्यक्तिओ का किया गया अस्थि विसर्जनय। इस कोरोना काल में जिले के अनेक लोग इस काल के आगोश में समा गए हैं, उसमे कई ऐसे भी दिवंगत रहे जिनका अंतिम संस्कार भी करने कोई परिजन नही पहुँचा तो सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार करने का जिम्मा लेते हुए अस्थि विसर्जन सोमवार को किया गया। बहुत से ऐसे भी है जिनकी अस्थि विसर्जन करने उनके परिवारजन नहीं आ पाए, करीब 40 बन्धु भागिनियो की अस्थियां आज भी विसर्जित होने के इंतज़ार करती रही। सेवा भारती ने सभी की अस्थिया न केवल संभाल के रखी वरण उन सभी ज्ञात अज्ञात मृत व्यक्ति के आत्मा की शांति हेतु अस्थि विसर्जन विधिपूर्वक नर्मदा जी पर किया गया। इस हेतु सोमवार प्रातः 8.30 बजे धार मुक्तिधाम में अस्थि कलश का पूजन कर धार नगर में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अस्थि रथ लेकर सेवा भारती टीम खलघाट पहुंची, जहां पर विधिवत पूजन करने के बाद नर्मदा में प्रवाहित किया गया। इस दौरान जिला सह संघचालक चंद्रभूषण महाजन, प्रान्त धर्म जागरण संयोजक अभिषेक गुप्ता, विभाग धर्म जागरण संयोजक गोपाल शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला प्रचारक अंकित जी उपस्थित रहे।