लॉक डाउन के चलते एम वाय हॉस्पिटल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से गंभीर मरीज व थैलेसीमिया जैसी बीमारी से पीड़ित बच्चो की संख्यां में काफी बढ़ोतरी हुई हैं, जिसके कारण वहां रक्त की जरूरत काफी बढ़ गयी हैं और रक्त की कमी हो गयी है जिसके चलते कई मरीजों की स्थिति बहुत गंभीर हो जाती है! यह बात समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर जी हिंदूजा के द्वारा बताई गई
वर्तमान परिवेश में जहाँ कोरोना महामारी के कारण समाज का बड़ा वर्ग जो हमेशा रक्तदान के लिए 24 घंटे तैयार रहता है अभी हॉस्पिटल जाने में असुरक्षा महसूस कर रहा है ।
डॉ हेडगेवार स्मारक समिति और यादव अहिर समाज ने मिलकर विचार किया कि हमने सुविधा प्रदान करना चाहिए इस हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l
अतः उपरोक्त कारणों से वर्तमान समय मे हम आपसे अनुरोध कर 🙏 रहे हैं की रक्त सेवा के इस पुनीत कार्य में रक्तदान करके किसी अनजान को जीवनदान प्रदान करे।
समिति के उद्देश्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजिक समरसता के लिए भी कार्य करतीं हैं उक्त जानकारी समिति के सचिव श्री राकेश जी यादव द्वारा दी गई।
इन्हीं भावनाओं के संकल्प को पूर्ण करने हेतु अत्याधुनिक सैनिटाइज पूर्ण वातानुकूलित (A .C ) गाड़ी के माध्यम से रक्तदान लेने हेतु, एक्सपर्ट टीम के साथ रक्तदान का कार्यक्रम नरसिंह वाटिका,एयरपोर्ट रोड,अखंड धाम के पास आज 19.6.20 शुक्रवार
सुबह 10 से 1 बजे तक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
जिसमें कुल 60 बंधुओं ने रक्तदान कर उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाया
आयोजक – डॉ हेडगेवार स्मारक समिति व यादव अहीर समाज इंदौर के सहयोग से
अध्यक्ष – ईश्वर जी हिंदुजा
सचिव – राकेश यादव