लव जिहाद के नाम पर हिन्दू युवतियों को बहला फुसला कर उनका शारीरिक शोषण करना मानो अब आम बात हो गई हो, आए दिन हम समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी घटना देखते व सुनते आ रहे हे, परंतु इन तथाकथित जिहादियों को न कानून का डर हे ओर न ही घीनोनी हरकतों पर शर्मिंदगी
मामला कुछ ऐसा है कि देवास निवासी अहमद ने अपना नाम अमन बता कर युवती से कोचिंग क्लास में दोस्ती की जिसके पश्चात बात मिलने मिलाने पर आई, अहमद ने मौका देख एक दिन कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवती से गलत काम किया, फिर उसके फ़ोटो वीडियो बना कर रख लिए, जिसके बाद अहमद उस लड़की को लगातार परेशान करता रहा, इतना ही नहीं युवती कोचिंग क्लास जाति तो जिहादी अहमद युवती को वह भी परेशान करने पहोच जाता ओर बार बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता|
युवती को उसके एक मित्र से पता चला कि अमन जो कि उससे दोस्ती का ढोंग कर रहा है वह अहमद फैज है, जो उसे लगातार धोका दे रहा है।
सगाई तुड़वाने के लिए भेजे फ़ोटो वीडियो
लगभग 15 दिन पहले युवती की सगाई हो चुकी थी, जिसमे अहमद ने रिश्तेदारों का पता लगा कर उसके फ़ोटो वीडियो भेज दिए, जिसके चलते सगाई टूट गयी, इतना सब हो जाने के बाद युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी ततपश्चात पुलिस ने अहमद फैज पुत्र शाहनवाज को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
लव जिहाद संबन्धि कानून पारित होने के बाद अब जाकर ऐसी कई घटनाए सरकारी रजिसटर मे दर्ज हो रही हे,वरना न जाने कितनी हिन्दू युवतीया लव जिहाद का शिकार बन बेठी थी , इंदौर और आस पास के क्षेत्र तो मानो इन जिहादियों का गढ बन गए हो |