मध्यप्रदेश के खण्डवा शहर में मुस्कान उर्फ अर्पिता जैन को वसीम नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फसाया और फिर इस्लाम की बंदीशो में डालना शुरू किंया। प्रेम की आसक्ति में डूबी महिला को जब लव जिहाद की इस कड़वी सच्चाई का पता चला तो घरेलू विवाद होना शुरु हुए फिर एक दिन वसीम ने महिला को केरोसिन डाल कर जला दिया, कथित रूप से मुस्लिम पुरुषों द्वारा गैर-मुस्लिम समुदायों से जुड़ी महिलाओं को प्रेम जाल में फसाकर इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया जाता है। खंडवा का हिन्दू समाज इस घटना को लेकर आक्रोशीत है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। ऐसी साजिशों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाये। महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।