हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत् । मम दीक्षा धर्म रक्षा, मम मंत्र समानता।।
की भावना को चरितार्थ करने के उद्देश्य से समाज की सर्वांगीण उन्नति एवं मुख्य धारा से जोड़ने तथा समाज में जागरूकता लाने व समाज की सांस्कृतिक एवं कलात्मक वृत्ति को पुन स्थापित करने हेतु *जोगी कालबेलिया सपेरा समाज का प्रांत महासम्मेलन आज स्टेशन रोड कृषि मंडी प्रांगण आलोट में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान से हीरालाल जी, देवेंद्र जी मो,र बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन कृष्णा जी कंजर, राष्ट्रीय आयोग के सदस्य घुमंतू कार्य बाबूलाल जी बंजारा राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, 1008 महामंडलेश्वर मधुसूदन जी महाराज ,घुमंतू कार्य प्रांत संयोजक कैलाश जी पटेल एवं गोरेलाल घुमंतु कार्य क्षेत्र प्रमुख कार्यक्रम में मंचासीन रहे।
मुख्य वक्ता कैलाश जी पटेल ने कहा कि हमे हमारे आस्था के केंद्रो को जागना चाहिए हमारे आस्था के केंद्र कानिफा नाथ महाराज की समाधि जन्म जयंती एवं हमारे तीज त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में भी जागरूकता लाने का प्रयास हमने करना चाहिए। हम सभी भारत माता के पुत्र हैं, माता के लिए सभी पुत्र समान है वह सभी से समान स्नेह करती है हम सभी समरस भाव लेकर समाज में कार्य करते हैं हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए।
समाज में राष्ट्रभक्ति के भाव को जगाने हेतु मैं हिंदू हूं इस भाव को भी लक्ष्य करते हुए समाज में स्वालंबन शिक्षा एवं नशा मुक्ति हेतु सामूहिक प्रयास होने चाहिए।
घुमंतू समाज की जातियों में कालबेलिया सपेरा समाज एक प्रमुख जाती है इस जाति का अपने मालवा में अधिक घनत्व भी है मुख्य रूप से कालबेलिया समुदाय कंबल बेचने एवं मजदूरी करने का कार्य करता है समाज में 90% से अधिक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं शिक्षा एवं स्वास्थ्य का स्तर इस समाज में सामान्य समाज की तुलना में काफी काम है।
1008 महामंडलेश्वर मधुसूदन जी महाराज का भी मार्गदर्शन समाज को मिला , उन्होंने नशा मुक्त समाज हो, ऐसा संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में घुमंतू समाज क्षेत्र प्रमुख श्री गोरेलाल जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
इस महासम्मेलन में अपने मालवा प्रांत से दूर-शुरू ग्रामों से हजारों लोगों ने भाग लिया साथ ही इस कार्यक्रम को देखने के लिए नगर के समस्त हिंदू समाज के प्रमुख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित संतो द्वारा नशा मुक्ति समाधि स्थल एवं शिक्षित युवा सम्रद्ध समाज जैसे अनेक ऐसे विषयों को समाज के सामने प्रमुखता से रखा गया।
समाज के प्रतिभावान युवाओं का भारत माता का चित्र प्रदान कर सम्मान किया गया।