रिंगनोद में दिखा धर्म एवं देशभक्ति का संगम.. हजारों की उपस्थिति में हुई भारत माता की आरती… गांव गौरव का हुआ सम्मान.. बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां..


रिंगनोद। नगर में हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत बुधवार रात्रि में भव्य रूप से भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 5 हजार लोगों ने सहभागिता करते हुए भारत माता की सामूहिक आरती की। सनातन परंपरा के अनुरूप हुए आयोजन में हर वर्ग व हर क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए थे। आयोजन में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहें।

रिंगनोद के बस स्टैंड पर स्थित सोसायटी प्रारंगण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू उत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विघ्नहर्ता गणेश की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंच रहें है। आयोजन के तहत गुरूवार को आयोजन स्थल पर पहले राजा गणेश की संगीतमय आरती हुई तो उसके बाद भारत माता की भव्य आरती हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण आयोजन में शामिल हुए। भारत माता की आरती के पहले ग्राम गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गांव की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

शहीद गैलरी का हुआ उद्घाटन – हिंदू उत्सव समिति द्वारा स्वराज अमृत महोत्सव के तहत शहीद गैलेरी भी बनाई गई थी। जिसका उद्घाटन कर अतिथियों द्वारा किया गया। शहीद गैलेरी में देश की आजादी के लिए शहीद हुए गुमनाम बलिदानियों के चित्र लगाएं गए थे। शहीद गैलेरी की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

विद्यार्थीयों ने दी देशभक्ती से ओतप्रोत प्रस्तुतीयां – रिंगनोद में भारत माता की आरती का आयोजन ऐतिहासीक आयोजन बन गया है। कोरोना काल के बाद एक बार फिर बड़े स्तर पर भारत माता की आरती के आयोजन ने रिंगनोद के कण-कण में देशभक्ति की अलख जगा दी। आयोजन स्थल पर भारत माता की आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इनमें यशविनी पब्लिक स्कूल रिंगनोद, ज्योति विद्या पीठ रिंगनोद, लक्ष्य सेंट्रल स्कूल राजगढ़, विस्डम एकेडमी रिंगनोद एवं ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ के विद्यार्थीयों ने देश भक्ती से ओतप्रोत एक से बड़कर एक प्रस्तुतीयां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए ग्रामीण मध्यरात्रि तक आयोज स्थल पर मौजूद रहें।

अतिथियों ने किया गांव गौरव का सम्मान – कार्यक्रम में सांसद छतरसिंह दरबार, संघ के विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा, भाजयूमो जिलाध्यक्ष जय सूर्या, एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, ग्राम पंचायत सरपंच नेहा मौर्य, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित मंचासीन रहें। हिंदू उत्सव समिति की और से अतिथियों द्वारा गांव गौरव दिलीप चंडालिया, राजेश पंवार, डॉ. अर्जुन भायल, प्रभात फेरी प्रमुख नानालाल पाटीदार, डॉ. कमल लछेटा, सीए पार्थ कोठारी, डॉ. हर्ष पंवार, लेफ्टिनेंट प्रथम चौधरी, अर्चना शांतिलाल गहलोत एवं यशी संजय बैरागी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण समिति संयोजक विनोद पटेल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मदन चोयल एवं प्रकाश सेठिया ने किया तथा आभार ईश्वर मिस्त्री ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *