संघ का दो दिवसीय ई-शिविर संपन्न

\"\"

संघ का दो दिवसीय ई-शिविर संपन्न

हम युवा है हम करे, मुश्किलो से सामना.
मातृभूमि हित जगे, है हमारी कामना..

वर्तमान में भारत सहित पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से संघर्षरत है ,संघर्ष के इस कालखण्ड को भी युवाओ के विकास हेतु अवसर मानकर ,संगठन के कार्य की समझ बढ़े एवंम कार्य का विस्तार हो इस योजना से….

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

\”#धार_जिले\”
का दो दिवसीय ई-शिविर

🚩#उत्तिष्ठ_भारत..

युवा_शिविर..🚩

के नाम से 23-24 मई 2020 को सफलता पुर्वक संपन्न हुआ। जिसमे सभी 9 खंडो से कुल 1582 शिक्षार्थी का पंजीयन हुआ व 1356 शिक्षार्थी शिविर में सम्मिलित हुये। शिविर के संचालन हेतु संचालन टोली तथा खंड प्रमुख तय कर, online बैठकों के माध्यम से योजना बनाई गई। क्रियान्वयन हेतु जिले में 76 गणशिक्षक तय कर उनके माध्यम से 15-20 संख्या के WhatsApp ग्रुप बनाकर कार्यकर्ताओं को गण पद्धति से जोड़ा गया तथा link के माध्यम से सभी का online पंजीयन करवाया गया।

शिविर की दिनचर्या

प्रातः 1 घंटा व्यायाम जिसमें शिक्षार्थियों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, आसन आदि कार्यक्रम किए।
तत्पश्चात श्रम साधना में अपने घरों की स्वच्छता की।
2 दिवसीय सेवा कार्य में पशु-पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की।
दोपहर में वीडियो के माध्यम से बौद्धिक वर्ग संपन्न हुआ।

जिनमें . शिक्षार्थीयो ने प्रथम दिवस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ -#एक_परिचय

विषय पर विभाग कार्यवाह
श्री भूपेंद्र जी कसेरा
तथा द्वितीय दिवस

वर्तमान परिदृश्यमेंहमारीभूमिका

विषय पर प्रांत सह कार्यवाह
श्री विनीत जी नवाथे
का उद्बोधन सुना तथा इस पर अपने-अपने गणों में चर्चा की।
सायं में अनुभव लेखन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रथम दिवस
धार्मिक धारावाहिक से मैंने क्या सीखा?
तथा द्वितीय दिवस
लॉकडाउन से मैंने क्या सीखा?
इन विषयो पर शिक्षार्थियों ने अपने अनुभव लिखित रूप मे साझा किए।
रात्रि में प्रतिभा प्रदर्शन मे
तात्कालिक भाषण तथा गीत/भजन/सुभाषित/दोहे/चौपाई/कविता आदि का गायन किया।
कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए शिक्षार्थियों ने अपने फोटो/वीडियो अपने गण के WhatsApp ग्रुप में भेजे।
तालाबंदी में अपने घरों पर रहकर आनंद के साथ धार जिले का दो दिवसीय ई-शिविर उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *