उज्जैन।तीन दिवसीय उज्जैन प्रवास पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने इस्कॉन मंदिर दर्शन किये।
इस्कॉन मंदिर परिसर में श्री भागवत जी की अगवानी इस्कॉन के बोर्ड मेंबर राघव पंडित दास जी एवं प्रेजिडेंट धीर गोर दास जी ने की तत्पश्चात तीनों मुख्य मंदिरों के दर्शन पश्चात मोहन भागवत जी ने इस्कॉन के संत भक्तिचारु महाराज जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर आदरांजलि अर्पित की।
इस्कॉन के प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा में बताया कि भारत की पहली घर वापसी भी इस्कॉन के माध्यम से ही हुई थी,यह संयोग ही है कि श्री भागवत जी का इस्कॉन पधारना इस्कॉन संस्थापक श्री प्रभुपाद जी की 125 वी जन्म जयंती वर्ष है।इस समय विश्व मे इस्कॉन 750 से ज्यादा और भारत मे 331 मंदिरों के माध्यम से कृष्ण भक्ति मार्ग दिखा रहा है।
इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा श्री भागवत जी को प्रभुपाद जी की भगवा शॉल पहना कर अभिनंदन किया गया,राघव पंडित दास जी ने बालभोग प्रसाद श्री भागवत जी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इस्कॉन से जुड़े नगर के गणमान्य नागरिक, मंदिर सह अध्यक्ष प्रेमाभक्ति प्रभु,ब्रजेन्द्र कृष्ण प्रभु,पुजारी अरुणाकय प्रभु,सुरक्षा प्रभारी गौरव प्रभु आदि उपस्थित थे।