खरगोन। कोरोना काल में शासकिय अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए शुक्रवार को सामाजिक संस्था अमुुर्तानंद पुरी सेवा न्यास एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खरगोन की महाविद्यालयीन इकाई के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर का लगाया। इसमें स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह से हिस्सा लेकर करीब दूसरों का जीवन बचाने अपना रक्त दिया। अप्रेल माह के दौरान समय. समय पर न्यास और आरएसएस के करीब 130 कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। युवाओं से की अपील कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरुर करेंगे, क्योंकि वैक्सीन लगवाने के करीब 28 दिन बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में अस्पताल में रक्त की कमी होने पर जरुरतमंदों को रक्त कमी न हो।