भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मध्यभारत प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रमुख राजकुमार जैन जी का मंगलवार को भोपाल में स्वर्गवास हो गया है। वे विगत कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे तथा भोपाल के एक अस्पताल में उनकी चिकित्सा चल रही थी। मंगलवार को देर सायंकाल उन्हें गंभीर हृदयाघात हुआ तथा सारे संभव प्रयासों के बावजूद उनकी प्राणरक्षा नहीं की जा सकी। कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए 05 मई, 2021 को प्रातः उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।