इंदौर – मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 68% अंक लाने वाली मजदूर की बेटी को नगर निगम इंदौर के द्वारा फ्लैट गिफ्ट किया जाएगा हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं जिनमें इंदौर के शिवाजी मार्केट मैं फुटपाथ पर रहने वाली भारती खांडेकर ने स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़कर प्रथम श्रेणी में दसवीं की परीक्षा पास की है ।
जानकारी के मुताबिक इंदौर के अहिल्या आश्रम स्कूल में पढ़ने वाली भारती खांडेकर नगर निगम दफ्तर के सामने बने शिवाजी मार्केट के फुटपाथ पर अपने परिवार के साथ रहते हैं भारती ने अपनी दसवीं की पूरी परीक्षा की पढ़ाई इसी फुटपाथ पर रहकर की थी और उन्होंने इस परीक्षा में लगभग 68% अंक अर्जित किए ।
इस बात की जानकारी जब इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को मिली तो उन्होंने तुरंत ही नगर निगम के इंजीनियर महेश शर्मा को निर्देशित किया कि वह भारती के परिवार को तलाश कर उन्हें यह जानकारी दें कि नगर निगम के द्वारा उनकी बिटिया की इस उपलब्धि पर एक फ्लैट उपहार स्वरूप दिया जा रहा है ।
बता दें कि भारती खांडेकर के पिता दशरथ खांडेकर मजदूरी करते हैं और मां लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करती हैं खंडेकर परिवार की कमाई इतनी भी नहीं थी कि वह किराए से कमरा लेकर रह सकें इसलिए शिवाजी मार्केट के फुटपाथ पर रहकर वह अपना जीवन यापन कर रहे थे ।
नगर निगम की तरफ से इस प्रकार का सम्मान मिलने के बाद भारतीय खंडेकर ने कहां
\”मैं अपने माता-पिता को पढ़ाई के लिए हौसला देने के लिए धन्यवाद करती हूं हमारे पास रहने के लिए घर नहीं था हम फुटपाथ पर रहते थे मैं आईएएस बनना चाहती हूं घर गिफ्ट देने और आगे की पढ़ाई मुक्त करने के लिए मैं प्रशासन का धन्यवाद देना चाहती हूँ भारती खांडेकर ने बताया कि वह रात में लिखती थी और सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करती थी भारती ने कहा कि मैंने संसाधनों के लिए कभी अपने मम्मी पापा को परेशान नहीं किया मैं घर पर ही पढ़ाई करती थी\”