खाचरौद विशाल जी उपाध्याय के परिवार ने पेश की सामाजिक समरसता की मिसाल अपने घर बुलाए गोगादेव जी की छड़ी और किया पूजन।
खाचरौद-गोगा देव जी की छड़ी को अपने घर पर बुलवाया और छड़ी पूजन कर सामाजिक समरसता की अदभुत मिसाल पेश की, उपाध्याय परिवार ने इस पूजन के लिए वाल्मीकि समाज के बंधुओ से कहा की वे छड़ी पूजन अपने घर पर करना चाहते है। जिसके बाद नगर के सभी स्थानों से चारों छड़ी उनके घर लाई गई जहां सबने मिलकर छड़ी पूजन किया।
इस पूजन अवसर पर उज्जैन विभाग के माननीय विभाग संघचालक जी आदरणीय बलराज जी भट्ट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गोगा देव जी के जीवन के बारे मे बताया।छडी पुजन के इस कार्यक्रम मे सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आदरणीय विनोद जी गौतम, ठाकुर भील समाज के अध्यक्ष आदरणीय राजु जी मकवाना, जैन समाज से श्री पुनित जी जैन, सेनी समाज से श्री सुरेश जी सेनी, बजरंग व्यायमशाला के उस्ताद, हिन्दू जागरण मंच से अखिलेश जी राठौड़ के साथ ही अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
छड़ी पूजन के इस कार्यक्रम में धूप दीप नैवेद्य के साथ ढोल एवं शंख के वादन के साथ सभी उपस्थित जनों ने आरती की।