राम मंदिर निर्माण के साथ \’कल्चरल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड\’ की संभावना प्रशस्त होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के पांच एकड़ भू क्षेत्र पर राम मंदिर के रूप में दुनिया के भव्यतम स्थापत्य की मिसाल बनाने की तैयारी की है. बाकी के 65 एकड़ भू क्षेत्र को \’कल्चरल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड\’ (विश्व की सांस्कृतिक राजधानी) के रूप में विकसित करने की तैयारी है. जन्मभूमि परिसर सिंह द्वार के सम्मुख दीप स्तंभ से रोशन होगा. गुरुवार से रामनगरी में ही राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में इस कार्ययोजना हो अंतिम रूप दिया जायेगा.
स्वामी गोविंददेव जी की अध्यक्षता में खींचा गया खाका :
राम जन्मभूमि परिसर के विकास का प्रारूप देश भर के चुनिंदा वास्तुविदों और अध्यात्म-संस्कृति के शीर्ष आचार्यों से मिले सुझाव के बाद तैयार किया गया है. इस सुझाव की समीक्षा के बाद तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी की अध्यक्षता में गठित समन्वय समिति ने परिसर के विकास का खाका खींचा है.