पथसंचलन में घोष वादकों के जयघोष से गूंजा शहर, पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत

ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के चार दिवसीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को शहर में घोष वादकों का पथसंचलन निकला. पथ संचलन की शुरूआत वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर मान वंदना के साथ हुई. यहां क्षेत्र संघचालक अशोक जी सोहनी, अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील जी कुलकर्णी, प्रांत संघचालक अशोक जी पाण्डेय, क्षेत्र कार्यवाह अशोक जी अग्रवाल, आदि ने पथसंचलन की शुरूआत की. पथसंचलन में शामिल 500 से अधिक घोष वादकों की जयघोष से शहर गूंज उठा. शहरवासियों ने आगे आकर जगह-जगह पथ संचलन में शामिल घोष वादकों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

DCIM\100MEDIA\DJI_0039.JPG

पथसंचलन से पूर्व मध्यभारत प्रांत के 31 जिलों के 550 से अधिक घोष वादकों का लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर एकत्रीकरण हुआ. मान वंदना के पश्चात पथसंचलन की शुरूआत हुई. संचलन फूलबाग, लक्ष्मीबाई मार्ग, गुरूद्वारा, मोती तबेला, नदी द्वार, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज होते हुए जीवाईएमसी मैदान पर पहुंचा. यहां पर संचलन का समापन हुआ. पथसंचलन में शामिल घोष वादक दल के आगे खुली जीप पर महापुरूषों की प्रतिमाएं लगी हुईं थीं. पथसंचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.

आकर्षण का केन्द्र बनी ऐतिहासिक प्रदर्शनी

केदारधाम में 28 नवंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी है. यह प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली है. यहां पर रखे ऐतिहासिक वाद्य यंत्रों को देखने के लिए शहरवासी पहुंच रहे हैं. प्रदर्शनी में रखे वाद्य यंत्रों की ऐतिहासिक गाथा बताने के लिए स्वयंसेवकों की टोली मौजूद रहती है.

ग्वालियर पहुंचे डॉ. मोहन भागवत

स्वर साधक संगम में शामिल होने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी 26 नवंबर की रात्रि को ग्वालियर पहुंचे. वे 28 नवंबर तक शिविर में रहेंगे. इस दौरान घोष वादकों को डॉ. भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

DCIM\100MEDIA\DJI_0027.JPG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *