कला संकुल में प्रारंभ हुई विशेष दृश्य कला प्रदर्शनी – 70 कलाकारों की कृतियों से साकार होती आराधना ‘गणेशोत्सव’

नई दिल्ली, 2 सितम्बर। दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित संस्कार भारती के कला संकुल में सामूहिक दृश्य कला प्रदर्शनी ‘गणेशोत्सव’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे— प्रो. हर्षवर्धन शर्मा (सलाहकार, कला एवं संस्कृति, NDMC), प्रख्यात चित्रकार श्री धर्मेंद्र राठौर, संस्कार भारती दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी, वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री राजेश शर्मा, वेद प्रकाश, अनेक प्रतिष्ठित कलाकार एवं कला समीक्षक।

कार्यक्रम संयोजक जीतेन्द्र कुमार (दृश्य कला संयोजक) के अनुसार “यह प्रदर्शनी 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इसमें दिल्ली-एनसीआर के लगभग 70 प्रसिद्ध कलाकारों की चुनी हुई कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न दिनों में चित्रकला, मूर्तिकला एवं फोटोग्राफी की कार्यशालाएँ भी आयोजित होंगी। समापन अवसर पर प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी।”

मुख्य अतिथि प्रो. हर्षवर्धन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा,”इस प्रदर्शनी की विशिष्टता यह है कि दर्शक भगवान गणेश के विविध रूपों और कलात्मक अभिव्यक्तियों से आत्मसात हो पाएँगे। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित यह आयोजन न केवल भक्तिभाव जगाता है, बल्कि कला को आराधना का स्वरूप भी प्रदान करता है। दृश्य कला के माध्यम से जब गणेश जी के विग्रह अंकित होते हैं तो वे केवल कलाकृतियाँ नहीं रहते, बल्कि पूजा और दर्शन का सजीव अनुभव कराते हैं। यही कारण है कि ‘गणेशोत्सव’ जैसी प्रदर्शनी कला और भक्ति दोनों का संगम बनकर समाज को एक सांस्कृतिक साधना का अवसर देती है।”

उल्लेखनीय है कि संस्कार भारती, कला संकुल ने राजधानी दिल्ली में कला प्रेमियों के लिए एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। संकुल के भूतल पर जहाँ मंचीय प्रस्तुतियाँ होती हैं, वहीं प्रथम तल पर स्थित आर्ट गैलरी भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित विविध कला विधाओं को मंच प्रदान करती है। यहाँ नियमित रूप से संगोष्ठियाँ, नृत्य, संगीत, काव्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होती रहती हैं।

बृजेश भट्ट
प्रचार प्रमुख
संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *