मध्यप्रदेश के सतना जिले में लव जिहाद के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. सतना में युवा कांग्रेस के नेता मोहम्मद अक्ति मंसूरी उर्फ सिकंदर खान उर्फ समीर को बलात्कार के के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद अक्ति मंसूरी हिन्दू नाम बता कर हिन्दू लड़कियों को फसाता था. इस मामले की जांच होने पर और कई बड़े खुलासे होने की सम्भावना है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को एक लड़की ने पुलिस में मोहम्मद अक्ति मंसूरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. लड़की ने अपने बयान में बताया कि मोहम्मद अक्ति मंसूरी ने अपना नाम समीर सिंह उम्र 20 वर्ष बता कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया.
लगभग एक वर्ष बाद जब लड़की को पता चला कि ये दरअसल समीर सिंह का असली नाम मोहम्मद अक्ति मंसूरी है और वह हिन्दू नहीं मुसलमान है, तो लड़की ने विरोध किया. लड़की के विरोध करने पर मोहम्मद अक्ति मंसूरी ने लड़की के साथ मार-पीट इ और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह लड़की को घर से उठवा लेगा और बीस हज़ार रूपए में बेच देगा.
मोहम्मद अक्ति मंसूरी पर आरोप है कि वह और भी कई लड़कियों को अपना शिकार बना चूका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी