सेवादाता एप का लोकार्पण माई मंगेशकर सभागृह, (लोहा मंडी ) पर लगभग 800 सेवा दाताओ की उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ,
सेवा दाता एप का लोकार्पण कर सेवादाता और सेवा उपभोक्ता के बीच सेतु का कार्य सेवा भारती इंदौर द्वारा शुरु किया गया।
समाज में सदैव उन व्यक्तियों की आवश्यकता बनी रहती है जो घरेलू सेवायें देते हैं। घर में प्लम्बर,बर्तन साफ करने वाले से लेकर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, नर्स, वाहन चालक आदि हमारी दैनिक आवश्यकताओं के अभिन्न अंग हैं।
साथ ही इन कामगारों को भी नियमित रूप से रोज़गार की तलाश रहती है व उचित संपर्क के अभाव में इन्हें ज्यादातर बेरोज़गारी का सामना करना पड़ता है।
आम जीवन से जुड़े कार्यों के लिए सेवा दाता ढूँढने की परेशानी से हम सभी जूझते है, इसी को देखते हुए “सेवा भारती इंदौर ” द्वारा सेवादाता एप बनाया गया जिसका का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री पराग जी अभ्यंकर जी के द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता श्री पराग जी अभ्यंकर जी ने अपने उद्बोधन मे सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाये जा रहे अनेक सेवा कार्यो के बारे मे बताया, करोना काल मे किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए सेवादाता एप की आवश्यकता के बारे मे विस्तार से बताया, और कहा की यह एप सेवा दाता और सेवा प्राप्त करने वालो के बीच मे सेतु का कार्य करेगी, उन्होंने कहा कि सेवा दाता के श्रम और मेहनत से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है।
कोरोना काल में संपूर्ण देश ने सेवा का भाव दिखाया चाहे आर्थिक व सामाजिक रुप से सम्रद्ध हो या कमजोर, प्रत्येक देशवासी ने अपने सामर्थ्य से अधिक सेवा करके सेवा भाव का परिचय दिया।
पराग जी ने सभी से आग्रह किया की हम सभी “सेवादाता” एप की जानकारी ऐसे सभी व्यक्तियों को देवें, जो घर घर जाकर अपनी सेवाएं देते हैं व आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार एवं आपसे जुड़े हुए सभी सेवा दाता को “सेवा भारती” द्वारा संचालित “सेवा दाता” एप से जोड़े और उनका सेवा दाता एप्प पर पंजीयन भी करवाये, यह पूर्णतः निशुल्क है।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रकाश जी शास्त्री (अध्यक्ष सेवा भारती मालवा प्रांत) ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश मतलानी जी (सोनिक बायोकेम) ने अपने विचार रखे,और कहा की इस एप के माध्यम से जुड़े सेवा प्रदाताओ के स्कील डेव्लपमेंट् व प्रशिक्षण का भी कार्य साथ मे किया जाय उसके लिए पूर्ण सहयोग की भी बात रखी साथ ही नर्सिंग और अन्य सेवाओं को इसमें जोडने का सुझाव दिया। विशेष अतिथि श्री एम.जी. तिवारी जी (संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर, जन शिक्षण संस्था) और श्री डी सी साहू जी (संयुक्त संचालक एमएसएमई विकास संस्था) ने भी अपने विचार रखे और कहा की इस एप के माध्यम से सेवाप्रदाताओ को शासन , प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे मे भी अवगत कराये, और समय समय पर उन्हे प्रशिक्षित भी किया जाय, सेवादाता एप्लिकेशन समाज के कामगारो के लिए सौगात है और इसका विस्तार पूरे मध्यप्रदेश मे होना चाहिए, अतिथि परिचय मधुसूदन अग्रवाल ने करवाया एवं स्वागत मुकेश जी हजेला,वीरेंद्र जी बोड़ाना, दामोदर जी गुप्ता, निलेश बंग, दीपक जी कोचर, शशिकांत जी भाटी, मुकेश जी मुकात्ति , सविता दीदी, ने किया। सेवा भारती इंदौर का परिचय, सचिव रवि जी भाटिया ने कराया, एप की विस्तृत जानकारी व प्रदर्शन स्वप्निलजी फरख्या ने करवाया, इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लोकार्पण कर सेवादाता कार्ड भी वितरण किये गए।
कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती इंदौर कार्यलय व प्रचार मंत्री डॉ. निलेश नागर द्वारा किया गया। अंत मे आभार सेवा भारती अध्यक्ष मुकेश जी हजेला ने माना।
वंदेमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ, जो की चारु दीदी द्वारा लिया गया।
उपयोगकर्ता, के लिए मोबाइल ऐप लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ps.sewadata
सेवा प्रदाता के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म
https://sewadata.org/index.php/Website/addWorkerForm