
राम मंदिर का निर्माण करोड़ो हिंदुओ की आस्था का विषय है। कई दशकों के संघर्षों के बाद हमारे राम जी के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जिसके लिए सभी हिन्दू तन, मन, धन से स्वयं को समर्पित कर रहे है। उसी तारतम्य में श्री अजय जी गुप्ता (सह विभाग कार्यवाह, देवास) द्वारा अपने सुपुत्र अंकित के शुभविवाह के उपलक्ष्य में अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु 100001 (एक लाख एक) रुपए ओर सेवा भारती के लिए 21000 (इक्कीस हजार) रुपए रा.स्व.संघ के मा. सरकार्यवाह श्री भैय्या जी जोशी और मा. विभाग संघचालक श्री कैलाश जी चन्दावत को भेंट स्वरूप दिए।