राष्ट्रहित में जीने का संकल्प लें युवा – डॉ. मोहन भागवत जी

\"\"

गुना (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर का रविवार को समापन हो गया. समापन सत्र में शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि युवा आज यहाँ से यह संकल्प लेकर जाएं कि वह अपना जीवन राष्ट्र एवं समाज के हित में कार्य कर सार्थक बनाएंगे.

तीन दिवसीय शिविर में सरसंघचालक, अखील भारतीय, क्षेत्रीय अधिकारियों ने युवाओं से राष्ट्र एवं व्यक्ति निर्माण के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. तीन दिवसीय शिविर में मध्यप्रदेश के 16 शासकीय जिलों से  कॉलेज विद्यार्थी शामिल हुए थे. शिविर में आयोजित प्रदर्शनी एवं शिविर दर्शन के लिए हजारों की संख्या में नगरवासी वीर सावरकर नगर पहुंचे.

सरसंघचालक जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राष्ट्र के उत्थान में सहयोगी बनें, अगर युवा अपने समय का छोटा हिस्सा भी राष्ट्रहित के काम में लगाने का संकल्प लें तो भारत विश्वगुरु बनकर उभरेगा.

सरसंघचालक ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

\"\"

शिविर के लिए बसाये गए वीर सावरकर नगर में स्वदेशाभिमान प्रदर्शनी का सजाई गयी थी. शिविर के आखिरी दिन सरसंघचालक मोहन भागवत जी प्रदर्शनी देखने पहुंचे.  प्रदर्शनी में 8 से विषयों पर आधारित 250  से ज्यादा पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं. प्रदर्शनी में जनजातीय महापुरुषों, संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी, सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जीवन की झलकियां, जल एवं जीवन पर आधारित जनजातीय चित्र, पराक्रमी भारत, संघ के विसर्जित पुष्प एवं समरसता जैसे विषयों पर पेंटिंग्स के साथ समाज मे चल रहे समसामयिक विषयों पर कार्टून्स भी प्रदर्शित किए गए हैं.

स्वयंसेवकों ने व्यायाम योग का प्रदर्शन किया

शिविर के समापन सत्र में शिक्षार्थियों ने पूर्ण गणवेश में सामूहिक व्यायाम योग का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में व्यायाम योग, दण्डयोग, आसन एवं सुभाषित गीत का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नियुद्ध एवं दण्ड का भी प्रदर्शन किया गया.

जिज्ञासाओं का किया समाधान

शिविर में शामिल शिक्षार्थियों के लिए जिज्ञासा समाधान सत्र का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सरसंघचालक जी ने युवाओं द्वारा पूछ गए प्रश्नों के उत्तर दिए.

\"\"
\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *