ॐ
राष्ट्रीय नेत्र दान संकल्प अभियान में मालवा प्रान्त की सहभागीता
आदरणीय बन्धु-भगिनि, नमस्कार!
कोरोना काल में हम सभी स्वस्थ रहें, अपने स्वजनों, परिजनों, मित्रों और सहयोगियों सहित सुरक्षित रहते हुए, अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते रहेगें यही विनम्र अनुरोध है।
हमारे देश को कॉर्निया अंधत्व मुक्त भारत बनाने के लिए \”सक्षम\” द्वारा केन्द्रीय योजना से काम्बा योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर नेत्र दान संकल्प पत्र ऑनलाईन लिंक के माध्यम से भरने का अभियान चलाया जा रहा है।
सम्पूर्ण देश के सभी राज्य व प्रांतों से बहुत अच्छा
प्रतिसाद मिल रहा है।
कोरोना काल में नेत्र दान प्रतिबंधित है, अतः अपने
राष्ट्रीय संगठन सक्षम द्वारा केवल संकल्प पत्र भरवाए जा कर एक राष्ट्रीय र्कीतिमान बनाने का प्रयत्न है।
निश्चित ही हम पहले भी कभी संकल्प पत्र भर चुके होगें तथापि
यह ऑनलाईन संकल्प पत्र राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने में आपका योगदान होगा।
अपने प्रांत (इन्दौर- उज्जैन संभाग) में हम सभी ने दिनांक 1 से 4 अक्तूबर 2020 तक विशेष प्रयत्न कर के इस अभियान को पूर्ण करेंगे।
अत: नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नेत्रदान संकल्प पत्र भरने का पुनीत प्रेरणात्मक कार्य सम्पन्न कर तुरंत ही प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त करें
https://caarya-saksham.web.app/eye-donation-campaign
पुनश्च सभी के स्वस्थ एवं कुशल जीवन की मंगल कामनाएँ।
आपका,
डॉ. प्रकाश शास्त्री
प्रान्त संघचालक – मालवा प्रान्त