इंदौर ● बम्बई बाजार और मच्छी बाजार में एक दर्जन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का सप्लाई होना और 10 मशीनों का और आर्डर दिया जाना एक साधारण घटना निश्चित ही नहीं हो सकती। अभी भी कुछ लोग मूर्खतापूर्ण तरीकों से अपने स्वजनों की जान खतरे में डाल रहे हैं। एक ही सप्लाई किट का बिना निर्जन्तुक किए उपयोग करना कोरोना के खतरे को आमंत्रित करने जैसा ही है। प्रशासन को तुरंत ऐसी मशीनों के विक्रेताओं से सटीक जानकारी लेकर तुरंत कार्यवाही करना चाहीए। इस तरह की घटनाओं से इंदौर में कोरोना के ज्वालामुखी विस्फ़ोट का खतरा है। ऐसी सभी मशीनों को जप्त कर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के माध्यम से अस्पतालों में ही जनहित में उपयोग करना ही ठीक होगा। आशा है प्रशासन शीघ्रता से कार्यवाही करके इंदौर की जनता को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए अग्रसर होगा।