पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बड़े पैमाने पर हिंसा का दौर जारी है. चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर ही तृणमूल के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू कर दिए. नंदीग्राम में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ के अलावा कई हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बमों से हमले किए गए. राजनीतिक हिंसा में अब तक 11 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. दंगाइयों ने घर और दुकानें भी जला दीं. लगभग चार से पांच हजार घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार के अलावा दुकानें लूटने की भी सूचनाएं हैं. राज्य में जारी हिंसा के विरुद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है.