वैश्विक आपदा कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी ने इस संक्रमण को रोकने हेतु आम जनता से जो अपील की है उसकी सफलता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त के प्रान्त संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने स्वयंसेवको सहित समस्त समाज बंधुओं से आह्वान किया है।
\’संकल्प और संयम\’ इस मंत्र को लेकर 22 मार्च के ‘जनता-कर्फ्यु’ सहित केंद्रीय एवं राज्य सरकार के सभी प्रयासों की सफलता के लिए सभी स्वयंसेवक अपने परिवार की मानसिकता तैयार कर समाज जागरण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर इस चुनौती का सामना करने में अपना योगदान दें।
“जनता-कर्फ्यू” के साथ ही सभी शाम 5 बजे अपने घर कि गैलरी या आँगन में खड़े होकर उन इस आपदा में लड़ रहे समस्त स्वास्थ्य योद्धाओं के कार्य एवं सेवा की ताली बजाकर ध्वनि से या ढोल मजीरे बजाकर उनकी मान वंदना करे।
उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि इस आपदा में शासन प्रशासन के सहयोगी की भूमिका निभाएँ व समाज को सम्बल प्रदान करें । विशेष रूप से उपेक्षित बस्तियों में जन जागरूकता हेतु प्रयास करें।