इंदौर में एक लकवा मरीज से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इलाज की आस में आई महिला की अस्मत झाड़-फूंक करने वाले ने ही लूट ली। ढोंगी बाबा ने महिला के पति को टोटका करने के लिए घर से 10 किलोमीटर दूर भेज दिया। फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। असहाय महिला उसका विरोध भी नहीं कर सकी। महिला को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह झाड़-फूंक से सबको खत्म कर देगा।
बाद में जब पति टोटका करके आया तो पत्नी ने उससे पूरी घटना बयां कर दी। दोनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ढोंगी आसिफ बाबा फरार है।
TI इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, बड़वानी जिले की महिला 2 साल से लकवा से परेशान है। उसे गांव के ही पहचान वाले ने सलाह दी थी कि एक बार कहीं झाड़-फूंक करवा ले। किसी ने इंदौर के आजाद नगर में रहने वाला आसिफ बाबा का उसे पता दिया। आसिफ झाड़-फूंक से बीमारियां दूर करने का दावा करता था।