मालवा प्रांत के प्रथम प्रान्त संघचालक, देवपुत्र बाल मासिक पत्रिका के संस्थापक तथा इन्दौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष माननीय कृष्णकुमार जी अष्ठाना का दुखद निधन एक शून्य को पैदा कर गया है। पूरे मध्यभारत में और विशेष रूप से इन्दौर में हज़ारों संघ-सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत श्री कृष्णकुमारजी के पूरे जीवन का प्रत्येक क्षण सादगी, सहजता से ओतप्रोत और संघकार्य की जीवंत प्रेरणा रहा। सांसारिक जीवन में उत्कृष्टता को प्राप्त अष्ठाना जी को ईश्वर का परमपद प्राप्त हो रहा है। विश्व संवाद केन्द्र मालवा की ओर से आपको विनम्र श्रद्धांजलि एवं इस दुःख की घड़ी में परिवार को संबल एवं सांत्वना।
ॐ शांति