अलीराजपुर में CAA के समर्थन में भव्य रैली का आयोजन

\"\"

#आलीराजपुर जनजातीय क्षेत्र के जनमानस ने राष्ट्र विरोधीयों को दिया करारा जवाब । नागरिकता संसोधन विधेयक #CAA के समर्थन में हजारों की संख्या में आलीराजपुर की सडकों पर उतरे लोग।

#आलीराजपुर में रचा इतिहास इसके पूर्व इतनी बढ़ी यात्रा यह नहीं हुई । तिरंगा यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र से आये जनमानस माथे पर पगड़ी, कुर्ता और धोती पहने लोग और हाथों में तिरंगा अदभुत नजारा था जिसने देखा देखता ही रह गये।

जनजातीय समाज है राष्ट्र प्रेमी 17 जनवरी को हजारों की संख्या में जनजातीय समाज ने caa के समर्थन में आकर सिध्द कर दिया जनजातीय समाज भी देश के हर विषय पर जानकारी रखता है और जब राष्ट्र का विषय आता है तो वह भी पिछे नहीं रहता ।

महिला,पुरूष हर जाती वर्ग के लोग एक साथ आकर भारत माता की जय के जय घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर रैली में शामिल हुवे।

युवा वर्ग में एक अलग ही जोस था हाथो में तिरंगा लिये अनुसाशन और भारत के सम्मान में जय घोष से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया और राष्ट्र विरोधीयों को उनका यह जवाब था अब देश जाग चुका है।

#CAA के समर्थन में आलीराजपुर के लोग अपने व्यवसायीक प्रतिष्ठानों को बंद कर रैली में सम्मिलित हुवे ।

यात्रा का आयोजन #राष्ट्र_सुरक्षा_मंच_आलीराजपुर के तत्वावधान में रखा गया था तिरंगा यात्रा टंकी मैदान से प्रारंभ होकर राजवाडा में राष्ट्रगान के पश्चात संपन्न हुई ।
यात्रा के समापन में संत गोपाल जी महाराज ने कहा यहा कानून पाकिस्तान,बंगलादेश,अफगानिस्तान, से प्रताड़ित होकर आये हिन्दू,सिख,जैन,बोद्ध,पारसी,इसाई को नागरिकता देने का कानून है । उन्होंने कहा उनलोगों के अंधेरे जीवन में प्रकाश लाने का कार्य मोदी जी ने किया है और इस अपार जनसमूह ने यहा आकर इस यात्रा के माध्यम से यहा बताया है कि वह सब हमारे ही परिवार के लोग जिन्हें सरकार नागरिकता दे रहीं हैं ।

\"\"
\"\"
\"\"
\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *