धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जनजाति विकास मंच द्वारा इन्दौर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘आमु आखा हिंदू छे’ का घोष करते हुए हजारों की संख्या में जनजाति के लोग होलकर कॉलेज के मैदान में आ जुटे। जनजातीय नृत्य और गीतों के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मोहननारायण ने बैघड़ा भील, रानी दुर्गावती, पूंजा भील, तिलका मांझी जैसे महापुरुषों का स्मरण करते राष्ट्र और धर्म के प्रति उनके समर्पण को नमन किया।
उन्होंने जनजाति समाज को वर्तमान में विखंडनकारी शक्तियों के प्रति भी सावधान किया।
उन्होंने कहा कि जनजाति समाज को कई झूठे विमर्श चला कर भ्रमित करने का प्रयास किया गया है, किंतु अब सत्य सामने आ रहा है। अब जनजाति समाज को तोड़ने के प्रयास सफल नहीं होंगे। भारत में निवास करने वाला संपूर्ण जनजाति समाज हिंदू है।