इंदौर में मरीज़ों के परिजनों हेतु निशुल्क भोजन व्यवस्था

\"\"

इस कोरोना महामारी के दौरान इंदौर में अनेक परिवार प्रभावित हैं। इनके परिजन अपने मरीज़ की देखभाल और व्यवस्था में भोजन हेतु परेशान ना होवे। इस हेतु भोजन “सहयोग व्यवस्था सोमवार दिनाँक 26 अप्रैल शाम से प्रारम्भ हो रही है। श्री रणजीत हनुमान अन्नक्षेत्र के सहयोग से सेवा भारती इंदौर के द्वारा ये सेवा की जा रही है। इस हेतु आप इंदौर में नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस सेवा से आप सम्बंधित हॉस्पिटल में भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
सेवा भारती, इंदौर

पूर्वीक्षेत्र-
(रीगल से पलासिया,कनाडिया तक)(जगन्नाथ जिला)
9770467833,
9425054191

पश्चिम क्षेत्र–
(राजवाड़ा से मरीमता, गांधी नगर तक तक)(द्वारिका जिला)
9926082884,
9285214214

उत्तर क्षेत्र–
( मालवामिल से सुखलिया,विजय नगर तक)(बद्रीनाथ जिला)
91652 02777,
9179905469

दक्षिण क्षेत्र–
( द्वारकापुरी से कलेक्टर, भवरकुआं तक)( रामेश्वरम जिला)
8871673269,
8821024000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *