इंदौर के द्वारकापुरी थाने में लव जिहाद का मामला दर्ज

\"\"

बोहरा समाज के जिम ट्रेनर मुस्तफा ने नकली नाम गब्बर बताकर मां के जन्म दिन पर राऊ स्थित कस्बा होटल में युवती से प्यार का नाटक कर फंसाया । लड़के की मां रूमी फातिमा ने लाक डाउन में हिंदू लड़की की मांग भरवा कर विवाह करवाया । गर्भवती होने के बाद आधार कार्ड देख कर आरोपी पति गब्बर का असली नाम मुस्तफा पिता जकीउद्दीन मालूम हुआ । तुम बोहरा हो यह पूछने पर चुन्नी से गला घोट कर मारने का प्रयास किया हिंदू से बोहरा धर्मांतरण के लिए पूर्ण निर्वस्त्र कर रखा । रंग पंचमी के अवसर पर माता पिता से मिलने आई फरियादिया को फोन पर काटने की धमकी देने के बाद रात 12.30 पर उसके मायके जा कर फरियादीया की मां की गोदी में सो रही 2 माह की पुत्री को उठा कर बाउंड्री वाल के बाहर फेंक दिया साथ ही साथ फरियादिया एवम उसके बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मार कर घर में तोड़ फोड़ कर डाली । अंतोगत्वा लव जिहाद की शिकार हिंदू युवती के लिखित आवेदन एवम उपलब्ध साक्ष के आधार पर थाना द्वारकापुरी में आईपीसी की धारा 452, 498A, 323, 294, 506, 427,34 एवम 3 ,5 मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 210/2021 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया गया हालांकि लव जिहाद की पीड़िता की लाक डाउन में केवल मांग भरवा कर शादी करवाने वाली रूमी फातिमा पति जकुद्दीन मौके से फरार हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *