खरगोन : खरगोन के ऊन थाना पर चौंका देने वाला शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ कि जिसमे आवेदक द्वारा बताया गया कि दिनांक 03/11/2021 के करीब 10.00 बजे की बात है, मेरे गांव का विजय बडोले, उसकी बुआ मंजुला बडोले व इसाई मिशनरी का मारसन लाय जो इटाहनगर अरुणाचल प्रदेश का हैं वे विजय के घर के सामने लोगो को इसाई पन्थ अपनाने के लिए उनका कंवर्जन करवा रहे थे। फरियादी व उसके चचेरे भाई रेवाराम बडोने विजय के घर के सामने पहुचे तो उक्त लोगों द्वारा हमे भी नाती पोतों की पढाई आदि मुफ्त करवाने के लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को कहा गया। ऐसा कहकर वह हमारे उपर पानी छिड़कने लगे और हमे क्रास पहनाने लगे। फरियादी ने उन्हे ऐसा करने से मना कर दिया था।
उक्त शिकायत कंवर्जन से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. श्री नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रोहित सिंह अलावा द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर कंवर्जन के लिए उकसाने के मामले मे थाना ऊन पर अपराध क्र 430/21 धारा – 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए हर सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
- विजय पिता ख्यालीराम बडोले जाति भीलाला नि रसगांव मालपुरा
- मंजुला पिता विश्राम बडोले जाति भीलाला नि रसगांव मालपुरा
फरार आरोपी - मारसन लाय नि इटाहनगर अरुणाचल प्रदेश
समाज के प्रति संवेदनशील और देश हित का चिंतन समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना ही विश्वसंवाद केंद्र मालवा का उद्देश्य स्पष्ट होता है।