\”गाँव गाँव जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे\” ध्येय के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है एवं स्क्रीनिंग के दौरान प्रारंभिक कोरोना लक्षण दिखने पर उन्हें कोरोना की किट दी जा रही है। कोरोना मुक्ति अभियान मे अभाविप के कार्यकर्ता 94 टोली के माध्यम से 92 गाँवों तक पंहुचे और 13,776 लोगों की स्क्रीनिंग की, स्क्रीनिंग के दौरान 447 लोगों में प्रारंभिक कोरोना लक्षण दिखने पर उन्हें कोरोना किट दी गई।